Mr. Bhanwar Singh Rathore |
Asst. General Manager Kota
Regional Office |
|
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 21 दिसम्बर 1911
मे सर सोराबजी पोचखानावाला ने भारत के प्रथम स्वदेशी
बैक के रूप में की गई थी। दिनाँक 19 जुलाई 1969 को
बैकों के राष्ट्रीयकरण के समय अग्रणी बैंक कार्यालय
की भी आवश्यकता महसूस की गयी जिससे कि ग्रामीण विकास,
गरीबी उन्मूलन के तहत ग्रामीण भारत के लोगों तक बैंक
की सुविधाएँ पहुँचाई जा सकें व सरकार प्रायोजित
योजनाओं से अवगत कराते हुये ग्रामीण जनता को लाभान्वित
किया जा सके। सेन्ट्रल बैंक
ऑफ इंडिया शाखा नेटवर्क के हिसाब तीसरे स्थान पर है ।
हमारे बैंक की सभी शाखाएं कोर बैंकिंग समाधान के
अंतर्गत कार्य कर रही हैं एवं बैंक द्वारा आरटीजीएस,
एनइएफटी, नेट बैंकिंग, असबा, ओल्टास आदि सभी आधुनिक
सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध करवायी जा रही हैं ।
तकनीकी की गति मे हमारा बैक भारत का सर्वोत्तम एवं
विशव का तीसरा सबसे तेज गति से निशपादित करने वाला
बैंक है।
देश के मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय अग्रणी बैंक की
भूमिका निभा रहा है तथा 48 जिलों मे 600 से अधिक ऐसी
शाखाएँ है जो अग्रणी जिले में स्थित है व राजस्थान
में 3 जिले कोटा, बारां व झालावाड मे अग्रणी बैंक की
भूमिका निभा रहा है
और गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को बैंकिग सुविधाओं
से लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। |