LDM Office Baran
  Home
  LDM Office
  Central Bank of India
  About Baran
  Bank Performance
  Bank Schemes
  FLCC/FI/SLBC/Nabard
  Contact Us
  Message From AGM :    
 
 Mr. Bhanwar Singh Rathore

  Asst. General Manager
  Kota Regional Office

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्‍थापना 21 दिसम्‍बर 1911 मे सर सोराबजी पोचखानावाला ने भारत के प्रथम स्‍वदेशी बैक के रूप में की गई थी। दिनाँक 19 जुलाई 1969 को बैकों के राष्‍ट्रीयकरण के समय अग्रणी बैंक कार्यालय की भी आवश्‍यकता महसूस की गयी जिससे कि ग्रामीण विकास, गरीबी उन्‍मूलन के तहत ग्रामीण भारत के लोगों तक बैंक की सुविधाएँ पहुँचाई जा सकें व सरकार प्रायो‍जित योजनाओं से अवगत कराते हुये ग्रामीण जनता को लाभान्वित किया जा सके। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नेटवर्क के हिसाब तीसरे स्‍थान पर है । हमारे बैंक की सभी शाखाएं कोर बैंकिंग समाधान के अंतर्गत कार्य कर रही हैं एवं बैंक द्वारा आरटीजीएस, एनइएफटी, नेट बैंकिंग, असबा, ओल्‍टास आदि सभी आधुनिक  सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्‍ध करवायी जा रही हैं । तकनीकी की गति मे हमारा बैक भारत का सर्वोत्तम एवं विशव का तीसरा सबसे तेज गति से निशपादित करने वाला बैंक है। देश के मध्‍यप्रदेश में राज्‍य स्‍तरीय अग्रणी बैंक की भूमिका निभा रहा है तथा 48 जिलों मे 600 से अधिक ऐसी शाखाएँ है जो अग्रणी जिले में स्थित है व राजस्‍थान में 3 जिले कोटा, बारां व झालावाड मे अग्रणी बैंक की भूमिका निभा रहा है और गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को बैंकिग सुविधाओं से लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है।

संपूर्ण देश मे चल रहे वित्‍तीय साक्षरता एवं वित्‍तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत यह निर्णय लिया गया कि अग्रणी बैंक कार्यालय की बेबसाइट का विकास किया जाये जिससे कि गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को बैंकिग सुविधाओं एवं सरकार प्रायो‍जित योजनाओं की संपूर्ण जानकारी मिल सके एवं बैंकिग सुविधाओं एवं सरकार प्रायो‍जित योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। अपने इस शताब्‍दी वर्ष मे बैंक ने निर्णय लिया कि सभी अग्रणी बैंक कार्यालय की बेबसाइट का विकास किया जाये जिससे कि वित्‍तीय साक्षरता एवं वित्‍तीय समावेशन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर बैंकिग सुविधाओं से जोड कर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपनी अहम भूमिका निभा सकें एवं समृद्ध राष्‍ट्र निर्माण में सहभागी बन सकें। आशा है कि अग्रणी जिला कार्यालय बारां की बेबसाइट बारां जिले के लिये वित्‍तीय साक्षरता एवं वित्‍तीय समावेशन के लिये बहुत उपयोगी होगी।

हम हमेशा अपने उच्चकार्यपालको एवं राज्य सरकार के अधिकारियोंए जनप्रतिनिधियोंए आम जनता के सुझाव के प्रति अभारी रहेगें । जिससे की इस वेबसाइट को आमजन के लिये आवयक एवं जनउपयोगी करने का बना सकेगें।
शुभकामनाओं सहित

MR. H.S. BARAD
Asst. General Manager

 

Copyrights reserved